October 29, 2025 3:35 am

Home » Uncategorized » भतीजे विनय आनंद ने गोविंदा और सुनीता आहूजा से जुड़ी अफवाहों के बारे में बात की

भतीजे विनय आनंद ने गोविंदा और सुनीता आहूजा से जुड़ी अफवाहों के बारे में बात की

हाल ही में अभिनेता गोविंदा के अलगाव की अफवाह वाली खबर चर्चा में है। अब तक गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तरफ से इस खबर को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। लेकिन गाेविंदा की भांजी आरती के बाद अब भांजे विनय आनंद ने चुप्पी तोड़ी है। क्या कहा, विनय ने इस खबर को लेकर जानिए?

Trending Videos

विनय बोले दोनों समझदार लोग हैं 

 

गोविंदा और सुनीता के अलगाव की अफवाहों पर भांजे विनय आनंद ने हालिया दिए गए एक इंटरव्यू में कहा, ‘वे दोनों बड़े हैं, समझदार हैं। वे अपने फैसले ले सकते हैं। बाकी ऐसा कुछ होगा, मुझे नहीं लगता है।’ गोविंदा के भांजे विनय भोजपुरी फिल्मों में बतौर हीरो एक्टिव हैं।

ये खबर भी पढ़ें:Govinda-Sunita Love Story: पहले तकरार, फिर इंकार और आखिर में प्यार, कुछ ऐसी है हीरो नंबर वन की प्रेम कहानी

भांजी आरती ने क्या कहा 

 

आरती ने मामा गोविंदा के तलाक की खबरों को गलत बताया है। वह कहती हैं, ‘कई सालों में उन्होंने बहुत मजबूत और प्यारा रिश्ता बनाया है, ऐसे में वह तलाक कैसे ले सकते हैं? मुझे नहीं पता कि लोगों को ऐसी अफवाहें कहां से मिलती हैं? ये सरासर गलत है।’

ये खबर भी पढ़ें:Govinda: जब टिकट के भी नहीं थे पैसे तब सिखाया डांस, फिर गोविंदा की गुरु दक्षिणा ने बचाई सरोज खान की जान

शादी को हो चुके हैं 37 साल 

 

गोविंदा और सुनीता की शादी को लगभग 37 साल हो चुके हैं। दोनों की लव मैरीज हुई थी। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे हैं, एक बेटी टीना और एक बेटा यशवर्धन। टीना फिल्मों में अभिनय कर चुकी है, यश फिल्मों में आने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले दिनों कुछ इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि गोविंदा काम में व्यस्त रहते हैं तो देर से घर आते हैं। ऐसे में वह अलग घर में रहती हैं और गोविंदा दूसरे घर में रहते हैं, जिससे दोनों का रूटीन डिस्टर्ब ना हो।

 




Source link

sabse-tej
Author: sabse-tej

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *