October 29, 2025 3:29 am

Home » Uncategorized » झारखंड: झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी को रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया

झारखंड: झामुमो की राज्यसभा सांसद महुआ माजी को रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया

Jharkhand: JMM Rajya Sabha MP Mahua Maji admitted at Orchid Medical Centre in Ranchi

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) राज्यसभा सांसद महुआ माजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रयागराज से लौटते समय झारखंड के लातेहार के पास उनका वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इसके बाद उन्हें रांची के ऑर्किड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Trending Videos

 

क्या है मामला?

झारखंड के लातेहार जिले में बुधवार तड़के महाकुंभ से लौटते समय झामुमो सांसद महुआ माजी की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने से वे घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि राज्यसभा सांसद माजी की बाईं कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार उनके परिवार के सदस्यों को भी मामूली चोटें आई हैं।

कहां हुई घटना?

घटना एनएच-75 पर होटवाग गांव के पास तड़के करीब 2.30 बजे हुई। सदर थाना प्रभारी दुलार चौड़े ने बताया कि माजी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए रिम्स-रांची रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वे अपने बेटे और बहू के साथ प्रयागराज से रांची लौट रही थीं।

सीएम ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ झामुमो नेता महुआ माझी और उनके परिवार के सदस्यों के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिली है। मैं महुआ और उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

संबंधित वीडियो




Source link

sabse-tej
Author: sabse-tej

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *